आम आदमी पार्टी का उत्तराखण्ड विरोधी ही नहीं दलित विरोधी चेहरा भी बेनकाब हो गया है:-गणेश गोदियाल
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया द्वारा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ दिये गये बयान की कडे शब्दों में निन्दा करते हुए उनसे राज्य के दलित समाज समाज से माॅफी मांगने की मांग की।
प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि के माध्यम से जारी बयान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का उत्तराखण्ड विरोधी ही नहीं दलित विरोधी चेहरा भी बेनकाब हो गया है। उन्होने कहा कि इससे पूर्व आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता उमा सिसौदिया ने उत्तराखंड की जनता की तुलना कुत्तों से की और अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर न केवल एक जनप्रतिनिधि का अपमान किया है अपितु उत्तराखण्ड के पूरे दलित समाज का अपमान किया है जो अक्षम्य है तथा उसके लिए माॅफी नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी का बयान उनकी उत्तराखण्ड राज्य के प्रति कुत्सित मानसिकता को दर्शाती है। दिनेश मोहनिया का यह बयान शर्मनाक और निंदनीय है जिसकी जितनी भर्तसना की जाय कम है। उन्होंने कहा कि एक तरफ उनकी पार्टी के कर्ताधर्ता अरविन्द केजरीवाल उत्तराखण्ड की भोलीभाली जनता को झूठे वादे और सौगातों से लुभाने का कार्य कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी आम आदमी पार्टी के नेता घटिया मानसिकता का परिचय देते हुए इस प्रकार की बयानबाजी कर देवभूमि की जनता का अपमान कर रही हैं।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में राजनैतिक जमीन तलाशने का प्रयास कर रही आम आदमी पार्टी को देवभूमि की पृष्ठभूमि और भौगोलिक परिस्थितियों का ज्ञान नहीं है। इस प्रदेश को न केवल देवभूमि अपितु सैनिक प्रदेश और वीर शहदों की भूमि भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के बयान देवभूमि उत्तराखण्ड की जनता का अपमान है जिसकी कांग्रेस पार्टी कडे शब्दों में निन्दा करती है तथा मांग करती है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया यहां की दलित जनता से शीघ्र माफी मांगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस पार्टी के सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों से सभी जिला मुख्यालयों में कल दिनांक 8 दिसम्बर 2021 को आम आदमी पार्टी का पुतला दहन करने के भी निर्देश दिये हैं।