PoliticsUttarakhand

आम आदमी पार्टी जैसी मौकापरस्त पार्टियां पहले उत्तराखण्ड का इतिहास जानेंः- डाॅ० आर०पी० रतूडी

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ० आर०पी० रतूडी एवं डाॅ० प्रतिमा सिंह ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता उमा सिसौदिया के बयान की कडे शब्दों में निन्दा करते हुए उनसे राज्य की जनता से माॅफी मांगने की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ० आर०पी० रतूडी एवं डाॅ० प्रतिमा सिंह ने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता उमा सिसौदिया ने उत्तराखंड की जनता की तुलना कुत्तों से की है उससे उनकी राज्य के प्रति कुत्सित मानसिकता को दर्शाती है। उमा सिसौदिया का यह बयान शर्मनाक और निंदनीय है जिसकी जितनी भर्तसना की जाय कम है। उन्होंने कहा कि एक तरफ उनकी पार्टी के कर्ताधर्ता अरविन्द केजरीवाल उत्तराखण्ड की भोलीभाली जनता को झूठे वादे और सौगातों से लुभाने का कार्य कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी आप पार्टी की प्रवक्ता घटिया मानसिकता के परिचय देते हुए इस प्रकार की बयानबाजी कर देवभूमि की जनता का अपमान कर रही हैं।
कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि राज्य में राजनैतिक जमीन तलाशने का प्रयास कर रही आप पार्टी की प्रवक्ता उमा सिसौदिया को देवभूमि की पृष्ठभूमि और भौगोलिक परिस्थितियों का ज्ञान नहीं है। इस प्रदेश को सैनिक प्रदेश और वीर शहदों की भूमि भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की प्रवक्ता पूरे भारत का भ्रमण करके देख लें इस देवभूमि के मूल निवास का एक भी भिखारी नहीं मिलेगा क्योंकि यहां के लोग ईमानदारी से की हुई मेहनत पर विश्वास करते हैं। आप पार्टी की प्रवक्ता का यह बयान देवभूमि उत्तराखण्ड की जनता का अपमान है जिसकी कांग्रेस पार्टी कडे शब्दों में निन्दा करती है तथा मांग करती है कि आप पार्टी की प्रवक्ता यहां की जनता से शीघ्र माफी मांगे।
कांग्रेस प्रवक्तागणों ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण शहीदों की शहादत के कारण साकार हुआ है और यह राज्य शहीद आन्दोलकारियों की धरोहर है जिन्होंने राज्य प्राप्ति के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन में मातृ शक्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया और आज आम आदमी जैसी फिरका परस्त व मौका परस्त राजनैतिक पार्टियां उसी मातृशक्ति और शहीदों की शहादत का आपमान कर रही हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button