AdministrationNews UpdatePoliticsUttarakhand

आदिम जनजाति (यथा राजी, बोक्सा) के व्यक्तियों को जनजागरूकता अभियान के अन्तर्गत किया गया लाभांवित

देहरादून,(जि.सू.का)। आदिम जनजाति (यथा राजी, बोक्सा) के व्यक्तियों के सर्वागीण विकास के उददेश्य से मा० प्रधानमंत्री द्वारा पी.एम.जनमन ( PM-JANMAN)  ) संचालित योजनाओं के दृष्टिगत जनपद के सहसपुर, तिलवाडी,़ विकासनगर, बुलाटीवाला आदि क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान के दिशा निर्देशन पर रेखीय विभाग के संबंधित अधिकारीयों द्वारा उक्त योजनान्तर्गत आदिम जनजाति (यथा राजी, बोक्सा) के व्यक्तियों को भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु जनजागरूकता अभियान के साथ शिविर के माध्यम से लाभार्थी लोगों को लाभान्वित किया गया है।

      उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त योजनान्तर्गत जनपद के जिन क्षेत्रों में राजी व बोक्सा जनजाति के व्यक्तियों की बसावट है ऐसे ग्रामों में शिविर/गोष्ठी के माध्यम से सम्बन्धित विभागों द्वारा लाभान्वित किया जा रहा है। कहा कि आज जनपद देहरादून के सहसपुुर एवं तिलवाडी में निवासरत बोक्सा जनजाति के 22 व्यक्तियों के नवीन आधार कार्ड बनाये गये व 292 व्यक्तियों के आधार अपडेट किये गये, इसके अतिरिक्त 16 व्यक्तियों के जनधन खाते खोले गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड आदि सुविधायें प्रदान की गई है। वही कृषि विभाग द्वारा किसान समान निधि, किसान केडिड कार्ड प्रदान किया जा रहा है व अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा भी उन्हें अपने योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजित शिविर में पात्र लोगों को पी.एम.जनमन (PM-JANMAN) योजनार्न्तगत आदिम जनजाति के लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ना है।

Related Articles

Back to top button