News UpdateUttarakhand

नहाते समय पैर फिसलने से गंगा में डूबा पर्यटक, तलाश जारी

ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत सच्चा धाम घाट पर नहाते समय एक पर्यटक गंगा में बह गया। जिसके बाद जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अभी तक गंगा में बहने वाले पर्यटक का कोई सुराग नही लग पाया है। पुलिस ने घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी है।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि पानीपत हरियाणा से दो पर्यटक टैक्सी बुक करके तपोवन पहुंचे। दोनों पर्यटक गर्मी होने की वजह से सच्चा धाम घाट पर नहाते के लिए चले गए। यहां चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज करके दोनों पर्यटक नहाने लगे। अचानक एक पर्यटक का पैर फिसला और वह देखते ही देखते गंगा में बह गया। सूचना मिलते ही जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन में गंगा में बहने वाले पर्यटक का पता नहीं चला है। गंगा में बहने वाले पर्यटक की पहचान 25 वर्षीय आनंद शर्मा के रूप में हुई है। आनंद शर्मा के दोस्त जावेद ने पुलिस को बताया कि वह पहली बार तपोवन घूमने के लिए आए थे। मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button