News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का छठा मामला सामने आया, कुछ दिन पहले दुबई से लौटा यह युवक
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का छठा मामला सामने आया है। देहरादून के एक युवक में कोरोना वायरस पाॅजीटिव पाया गया है। यह युवक 18 मार्च को दुबई से लौटा था। नए केस के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
राज्य कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार यह युवक 18 मार्च को दुबई से लौटा था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के अंतर्गत आईडीएसपी यूनिट से प्राप्त सूचना के अनुसार युवक को उसके घर पर ही आईसोलेशन पर रखा गया है और परिवार के सभी चार सदस्यों को भी अलग कर दिया यगा है, किसी भी सदस्य में संदिग्ध लक्षण नहीं हैं। युवक की उम्र 21 साल है जो कि बुखार के लक्षणों के बाद महंत इंद्रेश अस्पताल में गया था। जहां उसका सैंपल लिया गया, 26 मार्च को मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा गया। जांच रिपोर्ट आज शनिवार को प्राप्त हुई। जिसमें कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमण के पांच पॉजिटिव केस सामने आए थे। जिसमें से एक ट्रेनी आईएफएस सही हो गया है। उसे शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि दो अन्य ट्रेनी आईएफएस की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।