News UpdateUttarakhand

भव्य शिव बरात निकाली गई, स्पीकर अग्रवाल भी हुए शामिल

ऋषिकेश। ऋषिकेश स्थित पौराणिक चंद्रेश्वर महादेव मंदिर से शुक्रवार को भव्य शिव बरात निकाली गई। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शिव बारात में शामिल होकर भगवान भोलेनाथ से प्रदेशवासियों के जन कल्याण की कामना कीद्यइस दौरान विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।
शुक्रवार को भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा चंद्रेश्वर मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गाे से होते हुए पुनरू मंदिर परिसर में संपन्न की गई। शोभा यात्रा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों और धार्मिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा चंद्रेश्वर मंदिर से शुरू होकर टिहरी बस अड्डे, भरत मंदिर मार्ग, झंडा चौक, घाट रोड, हरिद्वार रोड, रेलवे रोड, दून मार्ग से होकर वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान नगरभर से सैकड़ों शिवभक्तों का मेला देखने को मिला। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अबीर गुलाल के साथ शिवभक्तों के संग होली खेली। जगह-जगह व्यापारियों ने पुष्प वर्षा करके शिव बारात का स्वागत किया। शिवभक्तों ने बम-बम भोले के जयकारों के साथ तीर्थनगरी के माहौल को और भी भक्तिमय कर दिया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान भोलेनाथ से प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना कीद्य वही श्री अग्रवाल ने भगवान से प्रार्थना कि यूक्रेन एवं उसके आसपास फंसे सभी भारतवासी सुरक्षित घर वापस लौटेद्य श्री अग्रवाल ने कहा कि बाबा अपने भक्तों की हर पुकार को सुनते हैं और उसकी श्रद्धा के अनुसार शीघ्र फल भी देते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमें अपनी संस्कृति को जानने का मौका मिलता है। इस अवसर पर राजपाल ठाकुर, पार्षद प्रदीप कोहली, संदीप खुराना, दिलीप कुमार गुप्ता, सुनील प्रभाकर, दीनदयाल राजभर, जयप्रकाश नारायण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button