News UpdateUttarakhand

ज्योलीकोट में पूजित अक्षत कलश की राम दरबार के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

नैनीताल। राम मंदिर उद्घाटन के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की राम दरबार के साथ ज्योलीकोट में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में ज्योलीकोट समेत गांजा, सरियाताल, भलयुटी, चोपड़ा तथा वीरभट्टी व गेठिया और आसपास के ग्रामों से आए राम भक्तों ने भाग लिया। जय श्री राम के नारों के साथ रामलीला मैदान से प्रारंभ शोभा यात्रा में परम्परागत परिधानों में महिला श्रद्धालु और अन्य लोग भजन कीर्तन और राम के जयकारे के साथ भक्ति भाव के साथ विभिन्न स्थानों से होते हुए गांजा देवी मंदिर में पहुंचे जहां हनुमान चालीसा पाठ और प्रसाद वितरण के साथ शोभा यात्रा का समापन किया गया।
इस मौके पर आयोजक खंड अभियान समिति ने 22जनवरी (सोमवार) को राम मंदिर उद्घाटन समारोह को धूमधाम से मनाने काआह्वान किया। इस दौरान सभी राम भक्त शामिल हुए। शोभा यात्रा में यातायात व्यवस्था नियंत्रण में चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्या और पुलिस कर्मी जुटे रहे।
दूसरी ओर भवाली के समीप मेहरागांव बूथ 73 पर मंडल भवाली में अयोध्या से आए निमंत्रण पत्रक और अक्षत चावल 25 घरों में वितरित किए। इस कार्य में डॉ. प्रगति जैन, वर्षा आर्या, मीना बिष्ट, गीता पाठक तथा नीता मेहरा आदि राम भक्त सहयोगी बने। वहीं राम भक्त जुगल किशोर मठपाल के नेतृत्व में नंद किशोर पांडे व अन्य साथियों द्वारा घोड़ाखाल रोड भवाली में अक्षत वितरण कार्य किया गया।  इसके साथ ही भवाली नगर के ही तहत भौनियाधार में शेष बचे घरों में अक्षत वितरण कार्य किया गया। इस दौरान डा. प्रगति जैन के नेतृत्व में मेहरागांव के शेष क्षेत्र में वितरण कार्य किया गया।

Related Articles

Back to top button