News UpdateUttarakhand

विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की 30 उम्मीदवारों की पहली सूची

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। प्रदेश के 11 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। उम्मीदवारों की सूची समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड प्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने जारी करते हुए कहा कि सभी उम्मीदवार विजयी होंगे। घोषित 30 उम्मीदवारों में तीन महिला प्रत्याशी भी हैं। भाजपा-कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों की लिस्ट नहीं जारी की है।
सपा ने धर्मपुर विधानसभा सीट पर मो नासिर को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कैंट विधानसभा सीट पर डॉ. राकेश पाठक अन्य राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को टक्कर देते हुए नजर आएंगे। उत्तरकाशी जिले में पुरोला और गंगोत्री विधानसभा सीटों पर चौन सिंह और पंडित विजय बहुगुणा चुनावी मैदान में उतरेंगे, चमोली जिले में बदरीनाथ, थराली और कर्णप्रयाग विधानसभा सीटों पर विरेंद्र कैरूनी, किशोर कुमार और गजेंद्र सिंह अपना-अपना भाग्य अजमाएंगे।
पौड़ी जिले में यमकेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर,चौपटाखाल और लैंसडाउन विधानसभा सीटों पर विपिन बडोनी, राजेंद्र प्रसाद, सुभाष नेगी, जयप्रकाश टम्टा, और संदीप रावत चुनाव लड़ेंगे। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़, और गंगोलीहाट विधानसभा सीटों पर मनोज प्रसाद, सुरेंद्र सिंह गुरुंग, रमेश सिंह बिष्ट, और गोपाल दास चुनाव लड़ेंगे, जबकि बागेश्वर जिले के कपकोट और बागेश्वर में हरिराम शास्त्री और लक्ष्मी देवी अपना-अपना भाग्य अजमाएंगे। अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट, सल्ट, रानीखेत, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, जागेश्वर विधानसभा सीट में गणेश कांडपाल, मुकेंद्र, सुनीता, बलवंत आर्य, अर्जुन सिंह और जागेश्वर को चुनावी मैदान में उतारा है। चंपावत जिले के लोहाघाट विधानसभा सीट पर मोहम्मद हारून चुनाव लड़ेंगे।  नैनीताल जिले में हल्द्वानी और कालादूंगी विधानसभा सीट पर सुऐब और राजेंद्र कुमार अन्य राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को टक्कर देते हुए नजर आएंगे। सपा ने उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर और बाजपुर विधानसभा सीटों पर सदरार बलजिंदर सिंह और मनीषा को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि,हरिद्वार जिले की रुड़की विधानसभा सीट पर राजा त्यागी चुनाव लड़ेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button