News UpdateUttarakhand
कार्मिकों का द्वितीय रेंण्डमाइजेशन हुआ
देहरादून। नगर निकाय निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु मुख्य विकास अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) अभिनव शाह की उपस्थिति में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में कार्मिकों का द्वितीय रेंण्डमाईजेशन सम्पन्न हुआ। जनपद के 2 नगर निगम 04 नगर पालिका परिषद एवं 01 नगर पंचायत हेतु कुल 1071 बूथ हेतु 1176 मतदान दल रिजर्व कार्मिकों सहित कुल 4704 कार्मिकों रेण्डमाईजेशन हुआ, जिसमें नगर निगम देहरादून अन्तर्गत 20 एवं नगर निगम ऋषिकेश हेतु 05 पिंक बूथ सम्मिलित है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढौंडियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रंजीत सिंह चौहान उपस्थित रहे।