खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, ब्लास्ट से महिला घायल
हल्द्वानी। शहर के हिम्मतपुर मल्ला में घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद उसमें ब्लास्ट हो गया, इससे एक महिला बुरी तरह घायल हो गई, उनका आशियाना भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया। गैस सिलेंडर ने झोपड़ी को भी अपने चपेट में ले लिया, झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है, घटना मुखानी थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर मल्ला की है, यहां खेती किसानी करने वाले एक बटाईदार का परिवार शुक्रवार सुबह झोपड़ी में खाना बना रहा था, इस दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई, आग लगने से झोपड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इस दौरान महिला ने गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन गैस सिलेंडर अचानक फट गया, इससे महिला बुरी तरह से झुलसने के साथ ही घायल भी हो गई।
महिला को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि मूल रूप से यूपी के रहने वाले प्रेम शंकर का परिवार हिम्मतपुर मल्ला में बटाईदारी में खेती का काम करता है, प्रेम शंकर खेत में गया हुआ था, पत्नी बच्चों के लिए सुबह नाश्ता तैयार कर रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई ,आग से झोपड़ी और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से महिला घायल हो गई, मौके पर पहुंची अग्निशमन के गाड़ी ने आग पर काबू पाया ।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पटवारी भी पहुंचे, जो अपनी रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे, तहसीलदार सचिन कुमार ने कहा कि पीड़ित को सहायता मुहैया कराई जाने के प्रयास किया जा रहा है नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है।