News UpdateUttarakhand
टनकपुर-देहरादून के मध्य नई रेलगाड़ी के संचालन को स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त की
देहरादून। टनकपुर-देहरादून के मध्य नई रेलगाड़ी के संचालन को रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसन्नता जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस ट्रेन के संचालन से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा रेल मंत्री जी से इस संदर्भ में आग्रह किया गया था, जिस पर अब मंत्रालय की ओर से नई रेल के संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।