आध जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की जयंती पर निकाली विशाल शोभा यात्रा
हरिद्वार। 2 फरवरी 2024 को भूपतवाला स्थित श्री गोकुलधाम से आध जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की शोभायात्रा शुरू हुई इस अवसर पर श्री गोकुलधाम आश्रम के श्री महंत परमेश्वर दास जी महाराज ने सभी संत महापुरुषों का माला पहनकर स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात श्री जगतगुरु रामानंदाचार्य जी महाराज की आरती पूजा अर्चना शुरू हुई।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक महंत विष्णु दास महाराज महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज महंत परमेश्वर दास महाराज बाबा हठ योगी महाराज अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज महंत ऋषिश्वरानंद महाराज सहित अनेको महापुरुषों ने आरती की इस अवसर पर बोलते हुए गोकुलधाम के श्री महंत परमेश्वर दास महाराज, ने कहा आध जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज ने संपूर्ण विश्व में धर्म की अलख जगाई जात-पात का भेद बुलाकर सभी जाति धर्म को एक साथ लेकर चले तथा सभी को भगवान राम माता जानकी की महिमा का गुन गान सुनते हुए संपूर्ण विश्व में धर्म की अलख जगाई इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा आध जगतगुरु परम पूज्य रामानंदाचार्य महाराज ने संपूर्ण विश्व में सनातन परंपरा को स्थापित किया सभी जाति धर्म में ईश्वर की एक अखंड ज्योत जगाई सभी जाति धर्म को ईश्वर से जोड़ा और उन्हें कल्याण की ओर अग्रसर किया।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विष्णु दास महाराज ने कहा आध जगतगुरु रामानुजाचार्य जी महाराज ने संपूर्ण विश्व को एकता के सूत्र में बांधा तथा सभी पर एक समान ज्ञान की वर्षा करते हुए सभी को कल्याण का मार्ग दिखाया इस अवसर पर बोलते हुए बाबा हठ योगी जी महाराज ने कहा जगतगुरु रामानंदाचार्य जी महाराज ने संपूर्ण विश्व को सत्य की राह दिखाई जात-पात का भेद मीटाकर एकता के सूत्र में चलना सिखाया राम नाम की अलख संपूर्ण विश्व में जागई सभी भक्तों को सत्य की राह दिखाई इस अवसर पर बोलते हुए श्री रामानंद आश्रम सिद्ध पीठ के श्री महंत प्रेम दास जी महाराज ने कहा आध जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज ने संपूर्ण विश्व में अपने ज्ञान की वर्षा की संपूर्ण विश्व को सनातन अपनाने के लिए प्रेरित किया संपूर्ण विश्व को सत्य की राह दिखाई सभी भक्तों को भक्ति का मार्ग दिखा कर कल्याण की ओर अग्रसर किया।
इस अवसर पर जगतगुरु रामानंदाचार्य अयोध्या दास महंत बिहारी शरण महाराज महंत मुरारी शरण महाराज महंत नरेंद्र दास महाराज महंत जागीर दास महंत जयरामदास महाराज महाराज महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद महाराज मंहत ऋषिश्वरानंद , मनोज मंहत ,महामंडलेश्वर दुर्गा दास महाराज श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज स्वामी कृष्ण देव महाराज स्वामी दिनेश दास महाराज स्वामी रामचरण दास महाराज महंत शत्रुघ्न दास महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज महंत रघुवीर दास महाराज महंत सूरज दास महाराज मोनी बाबा महंत शत्रुघ्न दास महाराज महंत हितेश दास महाराज महंत अंकित शरण दास महाराज , पुर्व सभासद,अनिल मिश्रा परवीन कश्यप रामदास महाराज ,धर्मदास महाराज श्रवण दास महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद पंजाबी बाबा प्रेमदास महाराज,मंहत प्रणय दास, महंत प्रमोद दास महाराज महंत गोकुलदास मंहत रंजना दासी, महाराज ,महंत गुरमीत सिंह महाराज साध्वी गंगा दास महाराज,मंहत गंगादास, कोतवाल धर्मदास, सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे शोभायात्रा में शामिल संतों का सम्मान में अयोध्या धाम, वैष्णव शक्ति पीठ,चेतन ज्योति आश्रम,भाजपा नेता ब्रजभुषण विद्यार्थी,भसीन स्वीट्स,भजनगढ आश्रम,जैन रेस्टोरेंट, हनुमान मंदिर हरकीपैडी पर राजकुमार दास,भाजपा मंडल के वीरेंद्र तिवारी,व शहर के व्यापारी नेताओं द्वारा जगह जगह जलपान वांटकर किया गया ।