AdministrationNews UpdateUttarakhandसैर-सपाटा

मसूरी में आज ‘विन्टरलाईन कार्निवाल-2023’ के दिन विभिन्न गतिविधि की गई आयोजित

देहरादून।  पहाड़ो की रानी मसूरी में आज ‘विन्टरलाईन कार्निवाल-2023’ के दिन विभिन्न गतिविधि आयोजित की गई। मसूरी पंहुचे सैलानियों/पर्यटकों ने ाथीपांव में नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता/ट्रेकिंग/बर्ड वाचिंग तथा जार्ज एवरेस्ट म्यूजियम विजिट का लुप्त उठाया। वहीं गांधी चौक में े वोमानिया बैंड तथा राघव बैण्ड की प्रस्तुति, के साथ ही लाईब्रेरी चौक पर होमगार्ड बैंड की प्रस्तुति ने सभी को मनमोहित किया।  इसके अतिरिक्त जय श्री नारायण क्लब मसूरी द्वारा गढवाल  संस्कृति लोक कला की की प्रस्तुति नेे सैलानियों/पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को राज्य की लोक संस्कृति से परिचित कराते हुए अपनी ओर आकर्षित किया तथा शहीद स्थल पर तिब्बत सांस्कृतिक गु्रप की प्रस्तुति एवं मीना बोहरा की संगीतमय प्रस्तुति का पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों ने लुप्त उठाया।

     गढवाल टैरेस में स्केटिंग प्रतियोगिता ने पर्यटकों को रोमांचित किया तथा रोटेªक्ट ब्लब मसूरी द्वारा टेªजर हंट कार्यक्रम, के साथ ही  आईटीबीपी की पुरूष एवं महिला टीम द्वारा साहसिक खेलों के अन्तर्गत  मार्शल आर्ट/ कराते का प्रदर्शन कर पर्यटकों को रोमांचित किया। आईटीबीपी की यह टीम 15 देशों में अपनी मार्शल आर्ट कला की प्रदर्शन किया दे चुकी है। मार्शल आर्ट/कराटे कला से बिना हथियार के ही आत्मरक्षा कर दुश्मनों को चित किया जाता है। गढवाल टेरस में स्टार गेजिंग तथा टाउन हॉल नगर पालिका परिषद मसूरी में गढवाली नाईट में  प्रियंका मेहर गुप, विक्की चौहान द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

सांय में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने  मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल पंहुचकर आयोजित कार्यक्रमो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विन्टरलाईन कार्निवाल के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों/प्रस्तुतियों को भी देखा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मसूरी दीपक सैनी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button