यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आईबीएसआई ग्लोबल फिनटेक इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित
देहरादून। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को बैंक की संवादात्मक बैंकिंग पहल-यूनियन वर्चुअल कनेक्ट (यूवीकॉन) बैंक का व्हाट्सएप बैंकिंग चैनल एवं यूनियन वॉयस असिस्टेंट (यूवीए)-बैंक का वॉयस बैंकिंग चैनल के लिए सर्वश्रेष्ठ डिजिटल चैनल प्लेटफॉर्म कार्यान्वयन श्रेणी के तहत इंटरनेशनल बैंकिंग सिस्टम इंटेलिजेंस (आईबीएसआई) ग्लोबल फिनटेक इनोवेशन अवार्ड, 2023 से सम्मानित किया गया है. यह 49 देशों के 106 बैंकों से 250 से अधिक नामांकन प्राप्त करने वाला पुरस्कार बैंकिंग प्रौद्योगिकी कार्यान्वयन और उभरती प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके नवाचारों के माध्यम से प्रभाव डालने में उनकी उत्कृष्टता के लिए वित्तीय संस्थानों एवं प्रौद्योगिकी खिलाड़ियों को सम्मानित करता है.
इस सम्मान पर नितेश रंजन, कार्यपालक निदेशक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कहा, ष्बैंक की संवादात्मक बैंकिंग पहल ग्राहक सेवा को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है. यह पुरस्कार बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने हेतु बैंक के निरंतर समर्पण को दर्शाता है.ष्
अनिल कुरील, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि ष्यूवीकॉन और यूवीए बैंकिंग को समावेशी एवं उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने के बैंक के निरंतर प्रयासों का परिणाम हैं. यह सम्मान प्रौद्योगिकी के कार्यनीतिक कार्यान्वयन के माध्यम से बैंकिंग परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने के हमारे प्रयासों को सत्यापित करती है। बैंक प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना और बैंकिंग में नए क्षितिज तलाशना जारी रखेगा, और भी अधिक नवीन और ग्राहक केंद्रित समाधान सामने लाएगा।