वैन और बाइक में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत, छह घायल
रूद्रपुर। हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित गांव नमूना के समीप मारुति वैन और बाइक में भिड़ंत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि मारुति वैन में सवार छह लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुार बृहस्पतिवार को हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित गांव नमूना के समीप मारुति वैन और बाइक की जोरदार भिड़ंत होने से दर्दनाक हादसा हो गया। दुर्घटना में बाइक सवार रिफाकत अलि (25), उसके ताऊ सराफत अलि (62) और पड़ोस में रहने वाला सुमित (22) की मौत हो गई। रिफाकत अलि ताऊ और पड़ोसी सुमित के साथ बाइक से बाजपुर आ रहा था। जबकि वैन हल्द्वानी की तरफ जा रही थी। वैन में सवार गांव महेशपुरा निवासी राकेश, अनारवती, ममता, रोहित, अमन, वंदना घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भेजा है।