एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मुरादाबाद से बालिका बरामद की
रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने 2 साल पहले अगवा बालिका को जनपद मुरादाबाद यूपी से बरामद कर आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक थाना ट्रांजिट कैंप में वर्ष 2022 में एक युवक बालिका को बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया था। बालिका के परिजनों ने इस मामले में ट्रांजिट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। करीब 2 साल से बालिका की बरामदगी न होने पर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने इस मामले की विवेचना निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंपी। इसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बालिका की तलाश शुरू की। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी के मुताबिक अगवा बालिका को थाना मुंडा पांडे जनपद मुरादाबाद यूपी से सकुशल बरामद कर आरोपी राहुल पुत्र स्व- मोहनलाल निवासी आगापुर तहसील मिलक जिला रामपुर को गिरफ्रतार कर लिया। आरोपी को ट्रांजिट कैंप पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस ने बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बालिका के सकुशल मिलने पर पुलिस का आभार व्यत्तफ किया। टीम में निरीक्षक बसन्ती आर्य, कांस्टेबल रमेश चंद्र, महिला कांस्टेबल ममता मेहरा, रेखा टम्टा व हेका- भूपेंद्र सिंह शामिल थे।