News UpdateUttarakhand
डीएम ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने बुधवार को शहर के विभिन्न जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने रिस्पना से बंजारावाला, कारगी चैक, जोगीवाला, 6 नंबर पुलिया, सहत्रधारा क्रॉसिंग, सर्वे चैक,परेड ग्राउंड, राजपुर रोड, प्रिंस चैक और हरिद्वार रोड का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।