News UpdateUncategorized
कनौजिया समाज महासभा की ओर से जगमोहन कनौजिया का किया गया अभिनंदन समारोह
देहरादून। आज कन्नौजिया समाज महासभा की ओर से ओएनजीसी एससी/एसटी संगठन के अध्यक्ष जगमोहन कन्नौजिया का अभिनंदन समारोह किया गया । जिसमें कनौजिया समाज के वरिष्ठ प्रधान सदरमीन गोपी चंद , कनौजिया समाज महासभा के अध्यक्ष कमल बी कुमार , उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार , सचिव प्रवीण कुमार , सह सचिव नरेश कुमार , कोसाद्यक्ष प्रदीप कुमार ( गोलू), लक्ष्मी चंद, रमेश लाल, राजेंद्र कुमार, अजन कुमार, शिव कुमार, सतीश कुमार, विजय कुमार , सुनील कुमार, प्रदीप कुमार , दलीप कुमार और समाज के कई गणमान्य लोग सामिल हुए।