एएनटीएफ टीम का जनपद में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान
रूद्रपुर। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत जिले की एएनटीएफ टीम ने जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से नशे से दूर रहने का आहवान किया। इस दौरान नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की जानकारी पुलिस को देने को कहा। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में सीओ ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे नशा मुक्त पखवाड़ा अभियान के तहत एएनटीएफ टीम ओर से शहर के मुख्य बाजार और गांव बिंदुखेड़ा में आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी देने को गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी दी।
इस मौके पर मौजूद लोगों को बताया गया कि किस प्रकार से नशा जीवन को प्रभावित करता है। नशे की प्रवृत्ति से रहने की अपील की। शहर के बाजार के मुख्य स्थानों व टैक्सी स्टैण्ड पर वाहन चालकों को भी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का नशा न करने, पुलिस का सहयोग करने तथा अपने आस-पास मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देने के बारे में बताया गया। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि जनपद में एएनटीएफ टीम समेत पुलिस नशे के के खिलाफ अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा नशा मुत्तिफ केंद्र रुद्रपुर में भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर वहां मौजूद लोगों को जागरूक किया गया। एएनटीएफ टीम प्रभारी जसवीर सिंह चैहान ने बताया कि जो व्यक्ति नशे के कारोबार करने वालों की सूचना देगा। उसका नाम गुप्त रखा जायेगा। इस मौके पर कोतवाल विक्रम राठौर,एसएसआई कमाल हसन, बाजार पुलिस चैकी प्रभारी संदीप शर्मा, चैकी प्रभारी आदर्श कालोनी महेश कांडपाल समेत अन्य पुलिस कर्मी व लोग मौजूद थे।