AdministrationNews UpdateUttarakhand

श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम लक्ष्मण सिद्ध मंदिर परिसर में किया गया आयोजित

देहरादून।  मा0 उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल, मा० उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में मा० उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, देहरादून एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय, देहरादून के श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम लक्ष्मण सिद्ध मंदिर परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें डॉ० आर०के०जैन, मा० अध्यक्ष, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग देहरादून द्वारा स्वच्छता के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारी ध् कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलाते हुए स्वच्छता के प्रति वचनबद्ध रहते हुए अपने परिवार, मोहल्ले और अपने कार्यस्थल को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग प्रदान किये जाने संबंधी शपथ-ग्रहण करायी गयी, जिसमें  जे. एस. रावत, सचिव, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग/ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, देहरादून एवं दोनों कार्यालयों के टीम लीडर श्रीमती शमा प्रवीन, वैयक्तिक सहायक, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, देहरादून एवं अनूप सिंह भण्डारी, कनिष्ठ सहायक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय, देहरादून के नेतृत्व में गठित टीमों के सदस्यों क्रमशः श्रीमती दीपा बर्त्वाल, लेखाकार, प्रकाश सिंह दानू कनिष्ठ सहायक, कमल सिंह, अनुसेवक, प्रमोद पंवार, अनुसेवक, विक्रम सिंह, अनुसवेक,  धीरेन्द्र कुमार, वाहन चालक व अवनीश कुमार, चैकीदार, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग व जनपद देहरादून कार्यालय के सुश्री पुष्पा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती फरीदा खातून, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्रीमती प्रियंका गुसाई रावत, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्रीमती रेशमा, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कु० सपना रानी, कनिष्ठ सहायक, श्रीमती मिनाक्षी रावत, बहुउद्देशीय लिपिक, लक्ष्मण मनवाल, अनुसेवक, नरेश मनवाल, अनुसेवक व जस्सु, अनुसेवक/ चैकीदार द्वारा शपथ ग्रहण करते हुए स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाये जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button