स्वच्छता अभियान के दौरान 200 बोरे कूड़ा, कचरा व प्लास्टिक एकत्रित किया
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में मां गंगा के तट जोशियाडा में आज रविवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की पहल पर जिला गंगा समिति, गंगा विचार मंच के साथ जिले के सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, नेहरू युवा केन्द्र, स्वजल वा एन सी सी के कैडेट्स, नगरपालिका परिषद के कर्मचारियों वा सफाई मित्रों द्वारा वृहद स्वच्छता अभियान के दौरान 200 बोरे कूड़ा कचरा प्लास्टिक एकत्रित किया गया। स्वछता अभियान में 200 लोगों ने हिस्सा लिया।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के नेतृत्व में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान जोशियाड़ा झूला पुल से लदाड़ी तक चलाया गया। स्वच्छता अभियान में अधिकारियों,कर्मचारियों एवं एनसीसी कैडेट द्वारा प्रतिभाग किया। करीब 200 बोरे कूड़ा इकट्ठा किया गया जिसे निस्तारण के लिए नगर पालिका को सौंपा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ ही दिनों बाद चारधाम यात्रा शुरू होनी वाली है। नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जिला पंचायत को पहले से ही स्वच्छता को लेकर निर्देश दिए गए है। इसके अलावा स्वच्छता को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भी अपना योगदान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमित सफाई अभियान चलने से जहां शहर,कस्बा और मोहल्ला स्वच्छ रहेगा वहीं लोगों का व्यवहार परिवर्तन भी देखने को मिलेगा। जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों का सूखा एवं गिला कूड़ा अन्यंत्र न फेंका जाय। कूड़े को नगर पालिका के वाहनों एवं पर्यावरण मित्रों को दिया जाय। ताकि कूड़े का उचित निस्तारण किया जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरीके से आप अपने घरों को साफ व स्वच्छ रखते है उसी तरीके से अपने शहर और कस्बों को स्वच्छ रखने में अपना अहम योगदान दें। सफाई अभियान में प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच लोकेन्द्र सिंह बिष्ट,सीएमओ डॉ रमेशचंद्र सिंह पंवार,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सुबोध शुक्ल,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोरा, मनोज कुमार,डीएसओ संतोष भट्ट,जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी,पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी व एनसीसी कैडेट के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।