जनता महंगाई से परेशान और माननीय हुए धनवानः आप
देहरादून। आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने धर्मपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर महंगाई पर कटाक्ष करते हुए देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में एक और जनता का महंगाई से बुरा हाल है वही देहरादून के मेयर जनता के पैसे से करोड़ों रुपए की संपत्ति खड़ी कर लेते हैं उन्होंने मेयर द्वारा दी गई मीडिया को सफाई जिस में उन्होंने चाऊमीन की ठेली एवं पान के खोखे से करोड़ों रुपए कमाने की बात कही थी उस पर पलटवार करते हुए चिर परिचित व्यंगात्मक अंदाज में कहा कि यदि मेयर साहब ने चाऊमीन से करोड़ों रुपए कमाए तो चाऊमीन का ठेला तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का रहा होगा और ठेले पर छतरी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यदि ऐसा है तो हम मानने को तैयार हैं कि आप करोड़ों रुपए की संपत्ति चाउमीन की दुकान से अर्जित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सुनील उनियाल गामा ने पान की दुकान चलाने का भी जिक्र किया है इस पर रविंद्र ने कहा की पान तो गामा जी लगाते थे मगर लोगों को चूना कैसे लगाना है यह सीख उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत से ली होगी। रविंद्र ने आगे कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिस प्रकार से खाद्य पदार्थों और जरुरत की चीजों को महंगा किया गया वह दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा एक अप्रैल से लागू दरों के अनुसार दूध महंगा होगा और शराब सस्ती, किताबे महंगी होंगी और शराब सस्ती ,पानी महंगा होगा और शराब सस्ती, बिजली महंगा होगी और शराब सस्ती, टोल टैक्स महंगा होगा और शराब सस्ती ,सफाई व्यवस्था और कूड़ा उठान महंगा होगा और शराब सस्ती इसी प्रकार से तमाम रोजमर्रा की चीजें महंगी होंगी लेकिन शराब सस्ती होगी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शराब की प्रति बोतल पर ₹100 से ₹300 घटाए जाने पर सवाल खड़ा किया उन्होंने कहा कि यह सरकार शराब माफियाओं की सरकार है जिसे सिर्फ और सिर्फ शराब माफियाओं की फिक्र है ना कि एक आम आदमी की।
उन्होंने कहा कि अब जनता को यह तय करना होगा कि उन्हें किस प्रकार के जनप्रतिनिधि चाहिए ऐसे जो साल 2 साल में करोड़ों रुपए की संपत्ति खड़ी कर लेते हैं या जो स्वास्थ्य और शिक्षा पर काम कर मॉडल को ही बदल देते हैं उन्होंने कहा जिस प्रकार से सुनील उनियाल गामा जिन्होंने पिछले दो-तीन वर्षों में महंगी महंगी संपत्तियां खरीदी, पेट्रोल पंप लगाए, होटल खोलें जमीनें खरीदी लग्जरी गाड़ियां खरीदी यह सब उनको कटघरे में खड़ा करता है उन्होंने मेयर गामा से सवाल किया कि आखिर स्मार्ट सिटी का लगभग 2000 करोड रुपए कहां गया ? साथ ही देहरादून के महंत की जो अदायगी नगर निगम की बकाया थी क्या उसी की एवज में सुनील उनियाल गामा को तीन भूमि 99 साल के पट्टे पर दी गई और इस पर राज्य सरकार को भी अपना स्टैंड क्लियर कर जवाब देना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से सुनील उनियाल गामा की आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग की एवं गामा को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा देने की भी मांग की उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही सरकार द्वारा इस संबंध में कोई निर्णय ना लिया गया तो आम आदमी पार्टी उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी।