60 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो दबोचे
हल्द्वानी। एसटीएफ और पुलिस की टीम ने यहां पिकअप में ले जाई जा रही 160 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में बीती देर रात एसटीएफ और काठगोदाम थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रानीबाग तिराहे के पास पिकअप को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें 160 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों ने अपने नाम हरीश सिंह निवासी भीलकोट, बागेश्वर और महेंद्र सिंह निवासी ग्राम सलालखोला, अल्मोड़ा बताए हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त शराब को अल्मोड़ा से तस्करी कर हल्द्वानी ला रहे थे। वह पहले भी कई बार सप्लाई कर चुके हैं। दोनों के खिलाफ काठगोदाम थाने में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पकड़े गये आरोपियों पर पूर्व में भी लूट और हत्या के प्रयास जैसे मुकदमे दर्ज हैं। टीम में एसआई बृजभूषण गुरुरानी, एएसआई प्रकाश भगत, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह चैहान, अमरजीत सिंह, राजेंद्र मेहरा, सुरेन्द्र सिंह कनवाल के अलावा काठगोदाम थाने के एसआई फिरोज आलम, कांस्टेबल लोकेश उपाध्याय, योगेश कुमार, होमगार्ड ललित मनराल शामिल रहे।