News UpdatePoliticsUttarakhand
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने पवन खेड़ा को गिरफ्तार किए जाने की, निंदा की
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष व प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किए जाने की कड़ी निंदा की है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि एक और नेहरू खानदान और गांधी खानदान के प्रति भाजपा नेताओं को किसी भी प्रकार की अनर्गल टिप्पणियां की छूट मिली हुई है जबकि पवन खेड़ा के द्वारा दिए गए एक वक्तव्य पर भाजपा के नेताओं ने देशभर में उन पर मुकदमा चलाने का सिलसिला शुरू कर दिया है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि देश में कानून एक होना चाहिए और भाजपा हो या कांग्रेस सभी को मर्यादित टिप्पणी करनी चाहिए और कानून को भी उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए समान नजरिया रखना चाहिए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पवन खेड़ा को रिहा किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के मुकदमों को खारिज किया जाना चाहिए जो बेसिर पैर के मुकदमे हैं ।
उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि देश में कानून का राज स्थापित करें ना कि एक पार्टी की तानाशाही।