AdministrationcrimeNews UpdateUttarakhand
आईटी पार्क के निकट हुई हत्या का रायपुर पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारोपी को चंद घण्टो में आईएसबीटी से किया गिरफ्तार
देहरादून। घटना का विवरण- आज दिनांक 09.02.2023 को थानाध्यक्ष रायपुर को पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की आईटीपार्क के निकट एक व्यक्ति की हत्या हो गयी है, सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस बल की घटना स्थल आईटी पार्क निकट अमित विहार मुख्य मार्ग पर पहुंचे जहां सूचनाकर्ता विनोद कुमार कृत्रवाल S/O रणजीत सिंह निवासी कृतवाल जनरल स्टोर अपोजिट SBI आईटी पार्क अमित विहार रायपुर देहरादून व श्रीमती शान्ति देवी पत्नी हरीराम निवासी 24 गुर्दीन पुरवा पो0ओ0 गुर्दीन पुरवा थाना अजयगढ जिला पन्ना मध्य प्रदेश मौजूद मिले जिनके द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि आज दिनांक 9.2.2023 को समय करीब 7 बजे सुबह मेरी दुकान के बगल में निर्माणअधिन साईट में झुग्गी में रह रही मजदूर शान्ति देवी मेरे पास आई और बताया के मेरे पति हरीराम ने मेरे रिश्तेदार विजयपाल को कुल्हाडी से काट कर मार दिया है। तब में शान्ति देवी के साथ उनकी झुगी में गया तो देखा पहले वाले कमरे में बेड पर विजयपाल मृत पडा हुआ था । जिसके सर व गले पर कुल्हाडी से वार कर गहरी चोट पहुंचाई गई थी तथा विजयपाल खुन से लहुलुहान था तथा कपडों पर भी खुन लगा हुआ था मैंने तुरन्त अपने मोबाइल नम्बर 7895766419 से पुलिस कन्ट्रोल रूम को सुचना दी । प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 74/2023 धारा 302 भादवि बनाम हरीराम पंजीकृत कर विवेचना स्वयं ग्रहण की । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चार पुलिस टीम गठित की गयी ।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही- पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि आईटी पार्क सहस्त्रधारा रोड अमित विहार कालोनी मुख्य मार्ग पर श्री अर्जुन सिंह चमोली पुत्र प्रभुदत्त शास्त्री निवासी 5/19 कालीदास रोड कोतवाली नगर देहरादून का काम्पलैक्स का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके परिसर में टीन सैट की झोपडी में दो कमरे बने है, एक कमरे में बैड पर मृतक बद्री अहरिवा उर्फ विजयपाल पुत्र आनन्दी अहिरवार निवासी ग्राम बीहर चौकी पो0 नन्दनपुर पन्ना थाना नन्दपुरी जिला पन्ना मध्य प्रदेश का शव मिला जिसके चेहरे पर धारधार हथियार से वार करना पाया गया। बैड पर व फर्स पर काफी मात्रा में रक्त पडा हुआ पाया गया फील्ड यूनिट का मौके पर बुलाकर निरीक्षण घटनास्थल कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी, शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। मौके पर मौजूद श्रीमती शान्ति देवी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि मेरे पति हरीराम व बद्री उर्फ विजयपाल ने रात को एक साथ शराब पी थी, मैं सोने चली गयी थी जिसके बाद दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ औऱ मेरे पति हरीराम ने बद्री उर्फ विजयपाल के चेहरे पर कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी औऱ सुबह भाग गया। पुलिस टीम द्वारा छ: घण्टे के अन्दर अभियुक्त हरीराम निवासी 24 गुर्दीन पुरवा पो0ओ0 गुर्दीन पुरवा थाना अजयगढ जिला पन्ना मध्य प्रदेश को आईएसबीटी के अन्दर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी । अभियुक्त की निशानदेही पर एटीएस तिराहे से आईटी पार्क से जाने वाले रोड की झाडियों से आलाकत्ल कुल्हाडी बरामद की गयी।
पूछताछ का विवरण अभियुक्त हरीराम द्वारा पूछने पर बताया कि मेरी शादी शान्ति देवी से लगभग 15 वर्ष पूर्व पन्ना मध्य प्रदेश में हुई थी। बद्री उर्फ विजयपाल जो रिश्ते में मेरा दूर का जीजा (मेरी पत्नी शान्ति की बहन की ननद का पति) लगता है, वह लगभग 5 साल पहले मेरी पत्नी शान्ति को भगाकर मथुरा ले गया था तब शान्ति से मेरे तीन बच्चे हो गये थे । मेरी पत्नी शान्ति और बद्री लगभग डेढ साल मथुरा में साथ रहे गांव व परिवार के प्रयास के कारण शान्ति मेरे साथ फिर गांव में रहने लगी। एक वर्ष पश्चात फिर से बद्री के साथ भाग गयी पिछले वर्ष दिनांक 01.02.2022 को हमारे गांव में पंचायत बुलायी गयी जिसमें बद्री, शान्ति देवी व मुझे बुलाया गया जिसमें यह फैसला हुआ कि शान्ति मेरे साथ रहेगी व बद्री पर 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। और मैं अपनी पत्नी शान्ति देवी के साथ रहने लगा फिर हम दोनों पति-पत्नी काम की तलाश में देहरादून उत्तराखण्ड आ गये और बद्री भी कुछ दिनों में देहरादून आ गया। जहां पर हम लोग आईएसबीटी के पास दिनेश ठेकेदार के नीचे काम करने लगे हम लोग चिनाई का काम करते थे। जहां पर काम चल रहा था वहां पर दो झुग्गियां थी एक में मैं और मेरी पत्नी शान्ति रहते थे व एक झुग्गी में बद्री उर्फ विजयपाल रहता था। बद्री मेरी पत्नी पर पहले से ही गलत नजर रखता था। कल दिनांक 08.02.2023 को शाम 17.00 से 18.00 बजे मैंने व बद्री उर्फ विजयपाल ने शराब पी ली थी, लगभग 22.30 बजे के करीब ठेकेदार बद्री और मेरी बीच गाली गलौच दी औऱ मेरी पत्नी शान्ति को लेकर अपनी झुग्गी में चला गया। लगभग 23.30/24.00 बजे का समय रहा होगा मैं बद्री की झुग्गी में गया जहां मेरी पत्नी शान्ति बद्री के साथ लेटी थी मैंने अपनी पत्नी को गुस्से में अपनी झुग्गी में जाने का कहा और मैं अपनी पत्नी शान्ति को लेकर अपनी झुग्गी में आ गया जैसी ही मेरी पत्नी को नींद आ गयी तो मैंने झुग्गी में रखी कुल्हाडी निकाली औऱ मैंने बद्री के सिर व मुंह पर तेज दो वार किये वह अधिक शराब के नशे में था मारते ही वह हल्का छटफटाया और उसने दम तोड दिया। उसके बाद मैं कुल्हाडी को छुपाने आईटीपार्क के पास एटीएस तिराहे की झाडियों में गया। मैं सुबह 06.00 बजे सोकर उठा और अपने मोबाइल का सिम निकालकर व बद्री का पर्स लेकर फरार हो गया। उसके बाद मैं कुछ देर सहस्त्रधारा के जंगल में छुपा रहा। उसके बाद मैं आटो पकडकर मध्य प्रदेश भागने की फिराक में आईएसबीटी देहरादून पहुंचा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
हरीराम पुत्र परसून निवासी 24 गुर्दीन पुरवा पो0ओ0 गुर्दीन पुरवा थाना अजयगढ जिला पन्ना मध्य प्रदेश उम्र 35 वर्ष
बरामदगी माल –
1-आला कत्ल कुल्हाडी
2-अभियुक्त द्वारा पहनी रक्त रंजीत शर्ट
3-मृतक का पर्स व आधार कार्ड