जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े़
देहरादन। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को ठंड में लोगों का ध्यान रखने की हिदायत दी है। सीएम धामी के आदेश का पालन करते हुए देहरादून की डीएम गरीबों और सड़क किनारे रहने वाले लोगों से मिलीं और ऐसे लोगों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े बांटे। इसके साथ ही डीएम ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी परेड ग्राउंड में रोड किनारे बैठे निर्धन लोगों को कंबल, गर्म कपड़े बांटने के बाद दून अस्पताल में भी लोगों को कंबल वितरित करने पहुंची। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि कोई भी व्यक्ति रात में बाहर न रहे। इसके लिये जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई व्यक्ति सड़क पर है तो उनको रैन बसेरों में ठहराया जाए।
जिलाधिकारी सोनिका की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा निर्धन व्यक्तियों के लिए कपड़े एकत्रित किए जा रहे हैं। जिनके पास अतिरिक्त गर्म कपड़े हैं और उनका उपयोग नहीं कर रहे हैं, उन्हें स्मार्ट सिटी की बस में रखे बॉक्स में कपड़े भेंट करने को कहा गया है ताकि गरीब लोगों तक वह कपडे़ पहुंच सके। यही नहीं यदि कोई टोल फ्री नंबर 18001802525 पर कॉल करता है तो प्रशासन की टीम घर पंहुचकर कपड़े एकत्रित करेगी। इसके अलावा वात्सल्य डे केयर सेंटर, वीरांगना तीलू रौतेली, कामकाजी महिला छात्रावास, सर्वे चौक पर भी कपड़े भेंट किए जा सकते हैं।
जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि सीएम के निर्देश पर परेड ग्राउंड में रोड किनारे बैठे निर्धन लोगों को कंबल, गर्म कपड़े और दून अस्पताल में लोगों को कंबल वितरित किए। साथ ही शहर में रैन बसेरों में रजाई और कंबल की व्यवस्था कर रखी है। कोई भी लोग ठंड में रात में बाहर न रहें। साथ ही दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए तैयारियों की भी जानकारी अस्पताल से ली। उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर नदी और झरने तक जम गए हैं। मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर है।