दिल्ली की विधि गुप्ता बनी मलिका ए रसोई की विजेता
देहरादून। मॉम्स मैजिक कुकिंग द्वारा आयोजित मल्लिका ए रसोई के सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले देहरादून में संपन्न हुआ जिसमें दिल्ली की विधि गुप्ता विजेता रही वही राजस्थान की उर्वशी बेलानी एवं हरियाणा से रितिका दूसरे व तीसरे स्थान पर रही नॉन फायर कुकिंग नेहा गर्ग वह डिजिटल विनर उड़ीसा से संतोष बोंधिया रही।
पिछले 3 दिनों से देहरादून में चल रहे मॉम्स मैजिक कुकिंग द्वारा आयोजित मलिकाएं रसोई के ग्रैंड फिनाले का आज धूमधाम से समापन हुआ 17 प्रदेशों से पहुंची महिला प्रतिभागियों ने कई राउंड कुकिंग के क्लियर की है जिनमें सूंघ के इनग्रेडिएंट्स बताना, अमूल के मैशड पटेटो से डिशेस बनाना, घेवर बनाना आदि शामिल था। कुकिंग प्रतियोगिता को जज करने के लिए शेफ बालेंद्र सिंह, वेंकटेश शर्मा, प्रेम राम, मोहन रावत आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित करने के लिए बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर हिलॉक स्कूल की ओनर रक्षिमा तोमर टैरो एवं एस्ट्रोलॉजर आचार्य वर्षा माटा, नीति आयोग की उत्तराखंड की मास्टर ट्रेनर एवं समाजसेवी राधिका गुरंग एवं समस्त शेफ मौजूद थे। कार्यक्रम की आयोजक समीक्षा अग्रवाल ने कहा कि मॉम्स मैजिक कुकिंग एवं बहुला हमेशा से ही महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के क्षेत्र में काम करता रहा है और कुकिंग के माध्यम से एक प्लेटफार्म देने की कोशिश कर रहा है जिससे कि सभी महिलाएं अपने अंदर के हुनर को पहचान कर अपने पैरों पर खड़ी हो सके इसमें धन्यवाद करना चाहूंगी अपने सभी आयोजकों जिनमें अमूल सलोनी मस्टर्ड ऑयल सोनाली ऑइल आदि शामिल रहे।