News UpdateUttarakhand
भालू के हमले से महिला घायल
कोटद्वार। प्रखंड पोखड़ा के अंतर्गत पट्टी कोलागाड निवासी एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। स्वजनों के माध्यम से घायल महिला को इलाज के लिए कोटद्वार स्थित बेस हास्पिटल में भर्ती करवा दिया है, जहां पर डाक्टर घायल महिला का इलाज कर रहे है।
स्वजनों ने बताया कि पट्टी कोलागाड स्थित ग्राम भीखू निवासी माहेश्वरी देवी उम्र 67 वर्ष पत्नी स्व. सुरेंद्र सिंह गांव की अपनी साथी महिलाओं के साथ चारापत्ती के लिए जंगल गई थी, तभी घात लगाए भालू ने माहेश्वरी देवी पर झपटा मारते हुए झाडियों में घसीट कर ले गया।