AdministrationHealthUttarakhand
विश्व पैलिएटिव दिवस पर देहरादून में आयोजित किया गया विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर
देहरादून। विश्व उपशामक देखभाल दिवस के अवसर पर शनिवार को देहरादून के नालापानी स्थित कृपाओं की माता सोसाइटी कुष्ठ आश्रम, में बुज़ुर्गों और बीमार सदस्यों हेतु निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच की गई। स्वास्थ्य टीम द्वारा शुगर, उच्च रक्तचाप, मुख व स्तन कैंसर, मधुमेह, टी बी, नेत्र, हीमोग्लोबिन की प्रारंभिक जाँच की गई। 8 लोगों को औषधि वितरण किया गया जबकि 9 लोगों को रेफेर किया गया। चलने फिरने में अशक्त रोगियों को उनके आवास पर जाकर स्वास्थ्य जांच की गयी व आवश्यक औषधि उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर टीम द्वारा रोगियों को फल भी वितरित किये गए।
स्वास्थ्य जाँच टीम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ निधि रावत, जिला सलाहकार NCD अर्चना उनियाल, CHO रश्मि परमार, CHO मंजिता, सामाजिक कार्यकर्ता NTCP रेखा उनियाल, जिला IEC समन्वयक पूजन नेगी, KKM सोसाइटी के देवेंद्र जोशी उपस्थित रहे।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित यह कार्यक्रम ऐसे रोगियों की देखभाल और सहायता हेतु कृतसंकल्प है जो कैंसर, एड्स, मधुमेह जैसे लाईलाज रोगों से जूझ रहे हैं। ऐसे रोगियों को सेवा प्रदान करने हेतु जिला चिकित्सालय देहरादून में विशेष पैलिएटिव वार्ड की सुविधा उपलब्ध है। सभी हेल्थ एवम वेलनेस केंद्रों/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक परामर्श दिया जाता है।