लघु व्यापारियों स्वाभिमान रैली निकालकर किया प्रदर्शन
हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में तुलसी चौक से नगर आयुक्त के कार्यालय तक स्वाभिमान रैली निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन में अपनी तीन सूत्रीय मांगों को दोहराया।
संजय चोपड़ा ने कहा कि रोड़ी बेलवाला में महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए विकसित किए गए वेंडिंग जोन के कारोबारी संचालन, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, ज्वालापुर, न्यू मंडी, पंतद्वीप पार्किंग,ज्वालापुर रेलवे फाटक से रेलवे स्टेशन तक जगजीतपुर ,बुड्ढी माता ,हनुमंतपुरम, भीमगोडा ,भूपतवाला इत्यादि क्षेत्रों में नए वेंडिंग जोन चिन्हित किए जाने की मांग लघु व्यापारी कर रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर्स को पूर्व में नगर निगम द्वारा किए सर्वे के आधार पर नगर निगम द्वारा बैंक लोन राशि 10,000 से बढ़ाकर 50,000 किए जाने की मांग को भी दोहराया। स्वाभिमान रैली में शिरकत करते लघु व्यापारियों में राजेंद्र पाल, मनोज मंडल ,जय सिंह बिष्ट,विकास सक्सेना,बलराम गुप्ता,विजय कुमार,लाल चंद गुप्ता,बलवीर, सुशांत कुमार,वीरेंद्र सिंह,तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, मुनेश, बिजेंदर आदि मौजूद रहे।