कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
हरिद्वार। हरिद्वार महानगर कांग्रेस कमेटी ने रविवार को भर्ती घपले के विरोध में प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आज प्रदेश में युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है। उनसे नौकरियों में भर्ती के लिए 15-15 लाख रुपये में हल किये हुए प्रश्नपत्र देकर योग्य युवाओं का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार युवा विरोधी है। योग्य युवाओं के साथ धोखा कर के अयोग्य बेरोजगारों को पर्दे के पीछे से 15- 15 लाख रुपये लेकर भर्ती किया जा रहा है। आरोप लगाया कि इसमें सरकार के विभागीय सचिव और मंत्री शामिल हैं। प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि चुनाव में यह सरकार 2 करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात कर रही थी परंतु इसके विपरीत युवाओं का भवष्यि बर्बाद करके स्वयं सरकार योग्य बेरोजगारों का भविष्य खुले आम बेच रही है। इसके पीछे सीधे-सीधे सरकार का हाथ है। इसकी जांच होनी चाहिए तथा दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए। महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे तथा पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चैधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में घोटालेबाज हैं।
प्रदर्शन में ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, कनखल अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, शिवालिक नगर संयोजक अशोक उपाध्याय, आकाश बिरला, पार्षद तहसीन अंसारी, पार्षद हाजी साहबुद्दीन, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद मेहरबान खान, प्रदेश सचिव जटाशंकर श्रीवास्तव, सत्येंद्र वशिष्ठ, नवेज अंसारी, अरविंद चंचल, हरद्वारी लाल, राजेंद्र श्रीवास्तव, रचित अग्रवाल, वेदपाल तेजियान, हरिशंकर प्रसाद, कमल रोहिल्ला, बृजमोहन बडथ्वाल, शाहनवाज खान, दानिश खान, अरशद शाह, अमित नौटियाल, मौसम अली, सुरेंद्र वाल्मीकि, आरबीएल वर्मा, उदित विद्याकुल, बलराज दाबड़े, रणवीर शर्मा, जाहिद अंसारी,पराग चाकलान आदि उपस्थित थे।