केंद्र सरकार से आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग की
हरिद्वार। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने केंद्र सरकार से आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग की है। जिसके लेकर क्षत्रिय महासभा देशव्यापी रथयात्रा भी निकालेगी। रथयात्रा का समापन सात अक्तूबर को राजघाट व जंतर मंतर दिल्ली में होगी। यह रथयात्रा शुक्रवार को नौ बजे हरिद्वार पहुंची और बाबत जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। संगठन के प्रदेश महामंत्री डॉ. शिवकुमार चैहान ने यात्रा का स्वागत किया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तवंर ने प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए कहा कि जातिगत आरक्षण समाज को बांटने का काम कर रही है। जिससे देश और समाज कमजोर हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह समाज में जागरूकता व समरस्ता के लिए देश में रथयात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य देश व समाज मे समरस्ता लाना है। बताया कि इससे पूर्व मे भी वह दो बार इस प्रकार की देशव्यापी यात्रा निकाल चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश को मजबूत करने के लिए समाज के सभी वर्गों के कमजोर लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए। इस मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष यशपाल राणा, महामंत्री डॉ. शिवकुमार चैहान, प्रतिभा चैहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल पुंडीर, जसवीर राणा, यूएस पुंडीर, अनूप राणा, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट प्रियंका चैहान, ममता राणा, प्रतिभा सिंह चैहान, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।