News UpdateUttarakhand
ट्रक चोरी कर 50 हजार रुपये में बेच दिया
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के डेंसो चौक से ट्रक चोरी के आरोप में सिडकुल पुलिस ने एक युवक को उसके घर बागपत से गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपी ट्रक को कबाड़ी को बेच चुका है। पुलिस को ट्रक नहीं मिला है। बीते 16 अप्रैल को अर्जुन कश्यप निवासी तपोवन नगर ज्वालापुर हरिद्वार की शिकायत पर डेंसो चौक से ट्रक चोरी का केस दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद ने बताया कि ट्रक चालक सतेंद्र कुमार की निशानदेही पर दिनेश पुत्र ओमप्रकास निवासी ग्राम काठा थाना कोतवाली बागपत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने डेंसो चौक से ट्रक चोरी किया था। हाईवे पर ना जाकर कच्चे-कच्चे रास्ते से दिल्ली ले गया। आरोपी ने ट्रक को पचास हजार रुपये में बेचना स्वीकार किया है।