News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
500 तिरंगे निशुल्क वितरित किए
हरिद्वार। मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वंदना सत्र में प्रेमनगर आश्रम ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को 13 अगस्त में विद्यालय की ओर से होने वाली तिरंगा यात्रा के लिए 500 तिरंगे निशुल्क वितरित किए गए। प्रेम नगर आश्रम के महासचिव रमणीक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वंदना सत्र में रहकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें हम सभी का भी योगदान होना चाहिए। भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक डॉ. विजयपाल सिंह और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने सभी का धन्यवाद कहा। वंदना सत्र में जितेंद्र, भूपेंद्र सिंह, दीपक कैंतुरा, कृष्ण गोपाल, विजय अग्रवाल, मनीष धीमान, विपुल सिंघल, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।