युवक से मारपीट के मामले में भाजपा नेता व उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। भाजयुमो नेता विष्णु शर्मा और उसके समर्थकों पर सरेराह एक युवक को पीटने के मामले में भी ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद सामने आए पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
दो दिन पूर्व खन्नानगर कालोनी के ठीक सामने पेट्रोल पंप के बाहर एक युवक को नीचे गिराकर भाजयुमो नेता विष्णु अरोड़ा एवं उसके समर्थक बुरी तरह पीट रहे थे। इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने से गुस्साए विष्णु अरोड़ा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर भाजपा नेता दीपक टंडन के साथ मारपीट कर घर पर कई राउंड हवाई फायरिंग की। वहीं देर रात बुरी तरह पीटा गया युवक दीपक शर्मा निवासी खन्नानगर कालोनी भी पुलिस के सामने पहुंचा। युवक ने बताया कि जब वह अपने घर लौट रहा था तब विष्णु अरोड़ा ने अपने समर्थकों के साथ उसे रोककर पांच हजार रुपए देने की बात कही। आरोप है कि विरोध करने पर उसे नीचे गिराकर बुरी तरह से पीटा गया। साथ ही उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। भीड़ के एकत्र होने पर भाजयुमो नेता एवं उसके समर्थक भाग खड़े हुए थे। पीड़ित ने विष्णु अरोड़ा, कुनाल अरोड़ा, श्रेय शास्त्री, वासु शर्मा व अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।