अपर निदेशक ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया
हरिद्वार। अपर निदेशक प्राथमिक शिक्षा और सचिव उत्तराखंड संस्कृत अकादमी एसपी खाली और संप्रति प्रोफेसर संस्कृत अकेडमी डॉ. हरीश गुरुरानी ने ज्वालापुर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान निदेशक एसपी खाली और प्रो. डॉ. हरीश गुरानी ने संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार में कॉलेज की भूमिका को सराहा।
शुक्रवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर की प्रधानाचार्य पूनम राणा ने कॉलेज छात्राओं द्वारा तैयार किया गया पुष्पगुच्छ भेंट कर निदेशक एसपी खाली और डॉ. हरीश गुरुरानी का स्वागत किया। इस दौरान निदेशक एसपी खाली ने विद्यालय के स्टाफ के साथ गुणात्मक शिक्षा व संस्कृत शिक्षा की आवश्यकता बताते हुए एक गोष्ठी की। निदेशक एसपी खाली और प्रो. डॉ. हरीश गुरुरानी ने कॉलेज की कक्षाओं का निरीक्षण किया और कॉलेज के नये प्रबंध तंत्रों को भी देखा। कार्यालय, क्लास रूम, छात्र संख्या, मध्यानह भोजन आदि की समीक्षा की और इतनी अधिक छात्राओं की संख्या के बावजूद कॉलेज की अच्छी व्यवस्था को सराहा। निदेशक एसपी खाली ने विद्यालय की प्रगति की प्रशंसा करते हुए छात्र हित में शिक्षकों से समर्पित होकर कार्य करने का आव्हान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम राणा ने निदेशक के समक्ष कॉलेज में रिक्त चल रहे विज्ञान और अन्य विषयों के पदों पर गहरी चिंता व्यक्त की।