सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं 10वीं के टापर वेदांत
हरिद्वार। कक्षा 10वीं की टॉपरों की सूची में दूसरे स्थान में आए वेदांत सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। वेदांत खन्ना ने अपनी साथी छात्रा अंशिका डडवाल के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। बोर्ड परीक्षा पास करने पर दोनों छात्र छात्रा के घर पर खुशी की लहर है।
डीपीएस के छात्र वेदांत खन्ना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया। वेदांत की माता मीना खन्ना गृहणी और पिता दिलीप खन्ना बिजनेस मैन है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना वेदांत का सपना है। वेदांत के परिजनों में बेटे की सफलता से खुशी की लहर है। आसपास के पड़ोसी भी वेदांत को बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं। वहीं छात्रा अंशिका डडवाल के अभिभावक की बेटी की सफलता से गदगद है। बेटी की सफलता से घर में सभी खुश है। आंशिक का कहना ही कि उनकी सफलता कब पीछे अभिभावकों और अध्यापकों का हाथ है।