News UpdateUttarakhand
एसएसपी ने रायवाला थाने का निरीक्षण कर कांवड़ व्यवस्थाओं का जायजा लिया
रायवाला। एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने चार्ज संभालते ही रविवार देर शाम रायवाला थाने का निरीक्षण कर कांवड़ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रविवार शाम करीब 5.30 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर अचानक थाना रायवाला पहुंचे। वे लगभग एक घंटे तक थाने में मौजूद रहे। थाने में व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। आगामी 20 जुलाई से कांवड़ यात्रा चरम पर होगी। ट्रैफिक मैनेजमेंट ड्रिल को लेकर भी अधीनस्थों के साथ चर्चा की। बताया कि यात्रा को सफल बनाने के लिए 50 जवान और दो कंपनी पीएसी जवानों की तैनाती की जाएगी। इस मौके पर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल, थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी आदि मौजूद रहे।