News UpdateUttarakhand

निर्धन परिवारों की बेटियों की उच्च शिक्षा व विवाह को आर्थिक सहायता देगी समिति

देहरादून। जौनसार बावर क्षेत्र की फनार ओवरासेर कल्याण समिति की बैठक में निर्धन परिवारों की बेटियों की उच्च शिक्षा और विवाह के लिए आर्थिक सहायता करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही समिति ने क्षेत्र में नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान शुरू करने पर भी जोर दिया।
बुधवार को फनार ओवरासेर कल्याण समिति की बैठक प्रेमनगर स्थित एक निजी आवास में संपन्न हुई। समिति के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता की कमी है। इसका कारण अधिकांश लोगों का आर्थिक तौर कमजोर होना भी है। आर्थिक संसाधनों की कमी के चलते ग्रामीण बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए घर से बाहर भेजने में खुद को असमर्थ महसूस करते हैं। इसके साथ ही कई परिवार बेटियों की शादी के लिए भी आवश्यक संसाधन जुटाने में असमर्थ हैं। कहा कि ऐसे सभी परिवारों की आर्थिक सहायता समिति की ओर से की जाएगी। सचिव राम सिंह राणा ने कहा कि जौनसार बावर क्षेत्र में युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र का सामाजिक ताना बाना प्रभावित हो रहा है। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में सरकारी तंत्र के साथ मिलकर नशे के खिलाफ समिति अभियान चलाएगी, जिससे कि क्षेत्र की युवा पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। इस दौरान राजवीर, कुशाल राणा, भाग सिंह, नैन सिंह, राकेश राणा, परमिंद्र सिंह, तारा सिंह, अनिल, जीवन, सतपाल, विपिन, मोहन लाल, सुरेंद्र सिंह, बचन सिंह, बलवीर, फतेह सिंह, हुकम सिंह, जमन सिंह, ज्ञान सिंह, चमन सिंह, जगत सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button