तीन दिवसीय सामूहिक अनुष्ठान का हुआ आयोजन
टिहरी। प्रतापनगर के लिखवार गांव में श्री बटुक भैरवनाथ और नागराजा मंदिर समिति की ओर से तीन दिवसीय सामूहिक अनुष्ठान, हवन और भंडारे के साथ समापन हो गया। कार्यक्रम समापन पर मंदिर समिति की नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें भास्करानंद पैन्यूली को अध्यक्ष और दिवसपति पैन्यूली को सचिव चुना गया।
रविवार को भदूरा पट्टी के लिखवार गांव में बाबा भैरव, नागराजा समेत अन्य देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए आहुत सामूहिक अनुष्ठान का समापन हो गया। ग्रामीणों ने मंदिर में क्षेत्र की खुशहाली की कामना के साथ देवताओं का आर्शीवाद लिया। ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने बताया कि अनुष्ठान के दौरान सभी देवी-देवताओं के निशान और डोली को गंगोत्री में स्नान के ले जाया गया।
मंदिर समिति की नई कार्यकारिणी में का गठन करते हुए सुंदर पैन्यूली को कार्यकारी अध्यक्ष, विजेंद्र प्रसाद पैन्यूली और नवीन रतूड़ी उपाध्यक्ष, विमल पैन्यूली कोषाध्यक्ष, दिवाकर प्रसाद पैन्यूली को संयोजक बनाया गया। इसके अलावा नीरज पैन्यूली, विजय पैन्यूली, सच्चिदानंद पैन्यूली, विष्णु पैन्यूली, क्षेपंस रीना देवी, सुरेश प्रसाद पैन्यूली को कार्यकारणी का सदस्य बनाया गया। बताया ग्राम प्रधान समिति के पदेन संरक्षक होंगे।