सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन की बैठक में गोल्डन कार्ड की खामियों पर पर हुई चर्चा
देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक शूरबीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गोल्डन कार्ड की खामियों पर विस्तृत चर्चा की गयी। गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि गोल्डन कार्ड की स्थिति की ऊहापोह की स्थिति शीघ्र दूर की जानी आवश्यक है एवं जिन सदस्यों के गोल्डन कार्ड बने हैं उन्हें अस्पतालों में ओपीडी सहित पूरी सुविधा पूर्व की भांति उपलब्ध कराने की मांग सर्व सम्मति से गयी।
सदन मे मांग उठी कि सीवरेज प्लान्ट चोर पानी का गन्दा पानी विभाग द्वारा खुले में छोड़ दिया गया है जिससे कि पंखे ढालवाला व 14 बीघा क्षेत्र में दुर्गन्ध आती रहती है जिससे लोधी के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड रहा है। संगठन की मांग है कि उक्त गन्दे पानी को भूमिगत कर दिया जाये या सुशीला हर्वल गार्डन मे लिफ्ट किया जाय। बैठक में नये सदस्य सूरत सिंह धमान्दा, राजेन्द्र सिह भण्डारी, मुरारी लाल भट्ट, शूरवीर सिंह रौथाण, लक्ष्मी बिष्ट तथा महा लक्ष्मी बिजल्वाण को संगठन की सदस्यता दिलायी गयी तथा उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार, मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल, शीला रतूडी, भगवती प्रसाद उनियाल,दिगम्बर प्रसाद वेदवाल, कृष्ण कुमार वर्मा, शक्ति प्रसाद सेमल्टी,गोपाल दत्त खण्डूड़ी, प्रेम सिंह चौहान, पूरण सिंह चौहान, चंदन सिंह बिष्ट, संग्राम सिंह राणा, पुरुषोत्तम थपलियाल, दिनेश बिजल्वाण, देवी प्रसाद रतूडी, शंकर पैन्यूली, प्रेम बहादुर थापा क्षेत्रपाल सिंह नेगी, सूरत सिंह रावत ,कुवर सिंह रावत,सुन्दर लाल चमोली, रामेश्वर दयाल आदि उपस्थित थे।