News UpdateUttarakhandआध्यात्मिक
हनुमानजी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिये सच्ची श्रद्धा का होना जरूरी है:-बाबा बलरामदास हठयोगी
देहरादून। एस0डी0 न्यूज की टीम हरिद्वार में चण्डीघाट पुल नील धारा के पास बाबा बलरामदास हठयोगी जी के आश्रम पहंची, बताते चलें कि बाबा बलरामदास हठयोगी जी हनुमानजी के उपासक हैं और देहरादून स्थित बालाजी मंदिर के संरक्षक भी है, इन पर हनुमानजी की विशेष कृपा हैऔर यह कई धार्मिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। बाबाजी हनुमानजी के उपासक होने के साथ साथ सादा जीवन उच्च् विचार में विश्वास रखते हैं, हमारे संवाददाता ने उनसे हनुमानजी के विषय को लेकर कई सवाल किये जिनका बाबाजी ने संतोषजनक जवाब दिया और यह भी बताया कि हनुमानजी की उपासना किस प्रकार से की जाये और किस प्रकार अपने जीवन को सादा और उच्च विचारों से भरा जाये। हमारे संवाददाता ने उनसे हनुमानजी के विषय में कई प्रश्न किये जिनका उन्होंने क्या जवाब दिया जानने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-