AdministrationNews UpdateUttarakhand
राष्टीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
देहरादून जनपद में 18 अप्रैल से शुरू होगा कृमि मुक्ति अभियान*
देहरादून। जनपद देहरादून में सोमवार को राष्टीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों के लेकर अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधीक्षक एवं चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज उप्रेती ने निर्देश दिए कि सभी कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन हेतु सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने स्तर से समुचित प्रचार प्रसार करते हुए आम जन तक जानकारी मुहैया करायें, ताकि शत प्रतिशत बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जा सके।
ज्ञात हो कि 18 अप्रैल 2022 से राष्टीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन जनपद देहरादून में करवाया जा रहा है। जिसके तहत 18 एवं 19 अप्रैल को सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 01 से 19 वर्ष तक के लगभग 7 लाख 33 हजार बच्चों/किशोरों को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाई जाएगी। 20 से 23 अप्रैल 2022 को घर-घर जाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा आशा कार्यकत्री द्वारा छूटे हुए बच्चों को दवा खिलाई जाएगी।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जनपद की राष्टीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमों को सर्विलांस हेतु तैनात किया गया है। ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा अधीक्षक/चिकित्सा अधिकारियों को ब्लॉक नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाईयों में दवा का वितरण किया जा चुका है।
बैठक में जिला नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.एस. रावत, जिला राष्टीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी अनूप चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मिड डे मील प्रभारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आई.सी.डी.एस., जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, समस्त ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधीक्षक/चिकित्सा अधिकारी, तकनीकी सहयोगी संस्था एविडेंस एक्शन के प्रतिनिधि, केन्द्रीय विद्यालय संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।