AdministrationNews UpdateUttarakhand
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा उत्तरी क्षेत्रीय पुलिस समन्वय समिति की बैठक में किया गया प्रतिभाग
देहरादून। आज दिनांक 07-04-2022 को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा उत्तर-भारतीय राज्यों में पुलिस समन्वय को और अधिक मजबूत बनाते हुए अपराधों पर लगाम लगाने व अन्य कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा गुरुग्राम में आयोजित उत्तरी क्षेत्रीय पुलिस समन्वय समिति की बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली सहित उत्तरी राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए।
अशोक कुमार ने बताया कि बैठक में आतंकवादियों-गैंगस्टरों और अन्य अपराधियों के बीच के गठजोड़, मादक पदार्थों की तस्करी जैसे संवेदनशीन मुद्दों पर चर्चा की गई। सोशल मीडिया के ऊपर किस तरह से बेहतर तरीके से निगरानी रखी जाए, ड्रोन का उपयोग बेहतर तरीके से कैसे किया जाए, जेलों में बंद आतंकवादियों/अपराधियों की गतिविधियों पर किस तरह और बेहतर तरीके नजर रखी जाए सहित कई विषयों के ऊपर भी चर्चा की गई।