शीशमबाड़ा प्लांट मंे लगी आग, काफी कोशिशों के बाद भी नहीं हो पा रही काबू
देहरादून। शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में लगी भीषण आग पर सत्ताईस घंटे बाद भी काबू नहीं जा सका है। लाखों टन कूड़े के ढेर में लगी आग को दमकल विभाग की टीम रातभर बुझाती रही। लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले पा रही है। मंगलवार को भी दमकल विभाग की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। वहीं, प्लांट में लगी आग का धुआं चारों ओर फैलता जा रहा है। इससे आसपास रहने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शीशमबाड़ा प्लांट में सोमवार को बारह बजे अचानक आग लग गई थी। तब से ही दमकल विभाग की टीम की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। कूड़े में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक का सामान पड़ा है, जिससे आग बुझने का नाम नहीं ले पा रही है। तेज हवाओं के चलते प्लांट के कूड़े ने फिर से आग पकड़ ली। दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में लगी रहीं। लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को 27 घंटे बीत जाने के बाद भी प्लांट में लगी आग बुझ नहीं पायी। बल्कि लगातार आग भड़क रही है। दमकल विभाग की पूरी टीम पांच गाड़ियों के साथ आग बुझाने में लगी है। लेकिन आग बुझ नहीं पा रही है। गरम हवाओं के चलते आग तेजी से फैलती जा रही है। आग बुझने के अब भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जानकारों की मानें तो लाखों टन कूड़े के ढेर में आग अंदर सतह तक पहुंच चुकी हैं। जहां तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कूड़े के ढेर में बाहर से पानी डालने पर आग बुझ रही है लेकिन फिर अंदर से सुलगती जा रही है।