News UpdateUttarakhand
क्वांसी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, विकलांगों को उपकरण किए वितरित
देहरादून। महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून एवं राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान देहरादून की ओर से क्वांसी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 869 लोगों ने पंजीकरण कराया। शिविर में सात लोगों को व्हील चेयर, 405 लोगों को चश्मे, 73 को कान की मशीन, 15 लोगों को बैसाखी वितरित की गई। शिविर में 40 से अधिक गांवों के लोग पहुंचे। शिविर में जरूरतमंदों को आवश्यक दवाई भी वितरित की गई। इस दौरान जगतराम जोशी, डा. जगदीश लखेड़ा, अनिल सिंह, डा. गरिमा, विजय यादव, प्रियंका आदि मौजूद रहे।