पंजाबी महासभा और अमृत किरण संस्था ने दिखाया ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का फ्री शो
देहरादून। पी वी आर चंबपपिब मॉल में उत्तरांचल पंजाबी महासभा और अमृत किरण सन्स्था द्वारा कश्मीर फाइल्स का एक फ्री शो का आयोजन शहर के लोगों के लिये किया गया। कश्मीर में जो 1990 के दशक में नरसंहार हुआ जिसकी वजह से लाखों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा उसकी एक सजीव तस्वीर इस पिक्चर में दिखायी गयी है।
इस आयोजन में अमृत किरण संस्था की और से रितु गोयल ने कहा की आगे भी कुछ शोज दिखाये जाएंगे। उत्तरांचल पंजाबी महासभा से राजीव सच्चर ने कहां की जो 32 साल पहले कश्मीर में हुआ। उसके दोषियों को सजा होनी चाहिए। तेजस्विनी संस्था से प्रिया गुलाटी ने कहा कि इस पिक्चर ने पूरे देश को जगा दिया है। आयोजन में रितु गोयल, राजीव सच्चर, भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री विश्वास डावर, डॉक्टर कुलदीप दत्ता ,पी एस कोचर, गोबिंद मोहन, सचिन आनन्द, सुनील अग्रवाल, कमलेश, कुसुम मित्तल, गोपाल अग्रवाल व प्रमीला अग्रवाल, दिनेश गोयल, अखिलेश अग्रवाल मौजूद रहे।