News UpdateUttarakhand
आईटीबीपी के शहीद हिमवीरों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया
लालकुआं। आईटीबीपी की 34वीं बटालियन परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर आईटीबीपी के शहीद हिमवीरों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया। पुलिस कर्मियों की वीरांगनाओं को कमांडेंट सुरेंद्र सिंह व हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की चीफ पैट्रन मीनाक्षी जाखड़ ने ममता मवाड़ी व आनंदी देवी को सम्मानित किया। कमांडेंट सिंह ने कल्याणकारी योजनाओं की पुस्तिका प्रदान की। साथ ही आश्वासन दिया कि वीरांगनाएं किसी भी समस्या के लिए सहायता ले सकती हैं।