News UpdateUttarakhand
प्रदेश में कोरोना के 23 नए मरीज मिले, एक संक्रमित की मौत
देहरादून। राज्य में बुधवार को कोरोना के 23 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हुई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से 50 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 444 रह गई है। बुधवार को पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी में एक-एक मरीज, अल्मोड़ा, चमोली हरिद्वार में दो-दो मरीज, नैनीताल में तीन जबकि देहरादून में 10 नए मरीज मिले हैं। कोटद्वार अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई। 7600 मरीजों की रिपोर्ट आई। संक्रमण दर 0.30 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत चल रही है।