पेंशनर्स संगठन के सदस्य गोविंद राम मणवाण के निधन पर शोक जताया
देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला की बैठक संगठन के कार्यालय ढालवाला में शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में संगठन के सक्रिय सदस्य गोविन्द राम मदवाण के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये एवं उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।
संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कहा कि श्री मदवाण समय-समय पर अपने अमूल्य सुझाव संगठन को देते रहते थे। उनके निधन से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति होना असम्भव है। संगठन के मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल ने विश्वास दिलाया कि संकट की घड़ी में पूरा संगठन शोक संतप्त परिवार के साथ खडा है। बैठक में हंस लाल असवाल,गोपालदत्त खंडूडी, जोत सिह सुरियाल,जयपालसिंह नेगी, हृदय राम सेमवाल, गुरू प्रसाद बिजल्वाण, वाचस्पति कुकरेती, शिव दयाल उनियाल,दिनेश प्रसाद बिजल्वाण,गोविन्दराम बिजल्वाण, भगवती प्रसाद उनियाल,प्रेम बहादुरथापा, विशेश्वर प्रसाद कण्डवाल, विजेन्द्र सिंह रावत, राम मोहन नौटियाल,रमेश चन्द्र रतूडी, कृष्ण कुमार वर्मा, अरविन्द तोमर, सुन्दर लाल रयाल, सुन्दर लाल चमोली, बृजमोहन नौटियाल, घनश्याम नौटियाल, परशुराम बिजल्वाण, सुन्दर सिह गुसांईं, गुलाब सिंह गुसांईं, ओमप्रकाश थपलियाल, प्रवीन उनियाल, गोविन्द रामसेमवाल, प्रेम सिंह चौहान, संग्राम सिंह राणा, पूरण सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।